Breaking News

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की गाड़ी को टक्कर मारने का मामला, पुलिस को शिकायत; बड़ा सवाल” साजिश या लापरवाही?

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की गाड़ी को कथित तौर पर एक बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनके घुटने में चोटें आईं और उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना 21 दिसंबर की रात 10:40 बजे की है, जब ठुकराल आदर्श कॉलोनी स्थित अपने निवास लौट रहे थे।

उन्होंने पुलिस को दिए अपने लिखित बयान में कहा है कि रुद्रा होटल वाली मुख्य सड़क पर कर्नाटक नंबर की बोलेरो (वाहन संख्या: KA 05 NG 8305) ने उनका रास्ता अवरुद्ध किया और हार्न बजाने के बावजूद लापरवाही से उनकी इनोवा कार (UK 06 AN 1008) में टक्कर मार दी।

भाग निकला वाहन:

हादसे के तुरंत बाद ठुकराल ने संदिग्ध वाहन का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन इंदिरा चौक पर लगे जाम का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए। उनके भाई संजय ठुकराल ने बोलेरो की पंजीकरण संख्या पुलिस को पहले ही फोन पर दी थी।

परिवार की प्रतिक्रिया:

राजकुमार ठुकराल का कहना है कि यह घटना सुनियोजित नहीं लगती, लेकिन हादसे के तुरंत बाद बोलेरो सवारों का भाग जाना सवाल खड़े करता है। वहीं, उनके भाई ने इसे संभावित षड्यंत्र बताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच और परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

 

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share