Breaking News

नगर पंचायत में फर्जी शिकायत पत्र का मामला, सभासदों पर कूटरचित हस्ताक्षर व मोहर लगाने का गंभीर आरोप।

Share

नगर पंचायत में फर्जी शिकायत पत्र का मामला, सभासदों पर कूटरचित हस्ताक्षर व मोहर लगाने का गंभीर आरोप

राजीव चावला/ एडिटर

ख़बर पड़ताल। नगर पंचायत से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक निर्वाचित महिला सभासद की ओर से जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को संबोधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की गई है। प्रार्थिनी का आरोप है कि उनके नाम से बिना जानकारी और सहमति के झूठे व मनगढ़ंत आरोपों वाला शिकायती पत्र तैयार कर प्रस्तुत किया गया है, जिसमें उनकी कूटरचित मोहर और फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया।

महिला सभासद के अनुसार नगर पंचायत दिनेशपुर के राखाल मंडल (सभासद वार्ड नं-1), नारायण मंडल (सभासद वार्ड नं-3), सौरभ मंडल (सभासद प्रतिनिधि वार्ड नं-5) एवं विष्णुशील (सभासद प्रतिनिधि वार्ड नं-7) द्वारा अपने व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति के लिए उक्त फर्जी शिकायती पत्र तैयार कराया गया। आरोप है कि इस पत्र का सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, जिससे न केवल प्रार्थिनी बल्कि नगर पंचायत अध्यक्ष की छवि भी धूमिल हो रही है।

महिला सभासद ने स्पष्ट किया है कि उन्हें कथित शिकायती पत्र की कोई जानकारी नहीं थी और न ही उन्होंने किसी प्रकार की सहमति दी थी। प्रार्थना पत्र में लगाए गए सभी आरोपों को उन्होंने सिरे से झूठा और निराधार बताया है।

मामले को गंभीर बताते हुए प्रार्थिनी ने जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Rajeev Chawla


Share