रामपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के करीबी और पुत्र समान माने जाने वाले बंटी कोली की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बंटी कोली उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के शाहबाद/बिलारी इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार गन्ने से भरी एक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार करीब 70 किमी प्रति घंटा थी, जिससे टक्कर इतनी भीषण हुई कि बंटी कोलीनके अंग भंग हो गए और मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में कार में सवार अन्य भी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रामपुर के शाहबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने खबर पड़ताल से बातचीत में गहरे दुःख के साथ कहा कि “बंटी उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा थे, और उनकी मौत ने उनके परिवार को उजाड़ दिया है।” हादसे की खबर मिलते ही राजकुमार ठुकराल अपने परिजनों, समर्थकों और बंटी कोली के परिजनों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।