Breaking News

जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड के बीएसएफ जवान का हृदय गति रुकने से निधन, गांव में शोक की लहर।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी और बीएसएफ के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) जगदीश सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बीएसएफ के अधिकारियों ने फोन पर यह दुखद सूचना उनके परिवार को दी, 57 वर्षीय जगदीश सिंह पौड़ी गढ़वाल के भाबर क्षेत्र अंतर्गत देवरामपुर मोटाढाक के निवासी थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के सांभा जिले के अरनिया सेक्टर में थी।

परिजनों को मिली जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर की रात करीब 11:45 बजे ड्यूटी के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। साथी जवानों ने उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, मंगलवार, 17 दिसंबर की शाम को दिवंगत जवान का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके आवास पर पहुंचा। जैसे ही पार्थिव शरीर घर लाया गया, परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जगदीश सिंह अपने पीछे बुजुर्ग पिता चंद्र सिंह, पत्नी प्रकाशी देवी, दो बेटे संजीव सिंह और हरेंद्र सिंह, और बेटी सरिता को छोड़ गए हैं।

बुधवार को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पैतृक घाट मालन नदी के तट पर कण्वाश्रम में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। बीएसएफ के सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ सिंह समेत अन्य जवानों ने दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की, जगदीश सिंह की इस दुखद मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनका योगदान और बलिदान हमेशा याद किया जाएगा।

 


Share