ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक युवक ने युवती पर तलवार से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, स्थानीय लोग घायल युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है।
पंजाब के मोहाली में एक लड़की पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लड़की प्राइवेट नौकरी में जॉब करती थी। शनिवार को वह बस से उतर कर जा रही थी। इसी दौरान एक लड़के ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। हमले से उसके आस-पास मौजूद सभी लोग घबरा गए और वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि लड़के ने करीब सात से आठ पर उसपर हमला किया। आरोपी ने बैग से तलवार निकाली थी। हमले के बाद लड़की को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
सुबह 8 बजे हुआ हमला
दरअसल, पूरा मामला मोहाली के फेज 5 का बताया जा रहा है। यहां पर एक एक लड़की पर तलवार से हमला करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लड़की बस से उतर कर जा रही थी। तभी एक युवक ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं हमले के बाद घायल अवस्था में लड़की को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पूरी घटना शनिवार सुबह करीब 8 बजे की है।
बता दें कि दो-तीन लड़कियां बस से उतर कर इंडस्ट्री में प्राइवेट नौकरी के लिए जा रही थीं। तभी पेड़ के नीचे घात लगाकर बैठा युवक अचानक बैग से तलवार लेकर आया और लड़की पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से बाकी लड़कियां घबरा गईं और वहां से भाग गईं। इस बीच आरोपी ने युवती पर 7-8 बार तलवार से वार किया। हमले के बाद आरोपी मौके से पैदल ही फरार हो गया। युवती की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान बलजिंदर कौर (26) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में मामला एकतरफा प्रेम का बताया जा रहा है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना