रुद्रपुर बस स्टेशन में विवाद के बाद साले ने जीजा पर किया जानलेवा हमला, बीच-बचाव में बहन भी घायल
रुद्रपुर। शहर के बस स्टेशन क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब लेनदेन के विवाद को लेकर देर रात साले ने अपने ही जीजा पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, धीरज विश्वास पुत्र परितोष विश्वास निवासी रविंद्र नगर का अपने जीजा राजेंद्र गोस्वामी पुत्र नारायण नाथ निवासी शिवनगर से लेनदेन या आपसी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार देर रात बस स्टेशन परिसर में दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और मामला मारपीट तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि धीरज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर राजेंद्र गोस्वामी पर हमला कर दिया।
हमले में राजेंद्र के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिनमें करीब 10 टांके लगे हैं। इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंची राजेंद्र की पत्नी सपना (उम्र 31 वर्ष) के चेहरे और पेट पर भी चोटें आईं। घायल दंपती को एक स्थानीय व्यक्ति की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सपना की नाक से खून बहने लगा था और उसका एमरजेंसी में तत्काल उपचार किया गया।
सूचना पर बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने अपनी मौजूदगी में मेडिकल कराया और जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। वहीं, सूत्रों के अनुसार घटना के बाद कुछ रिश्तेदार मामले को आपसी समझौते से निपटाने की कोशिश में जुटे थे, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल और आवश्यक कार्रवाई देर रात तक चलती रही।
पूरा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बाजार चौकी इलाके का है। पुलिस अब आरोपी धीरज और उसके साथियों की तलाश में जुटी है।