Breaking News

*”बीवी से विवाद, साले का तोड़ दिया जबड़ा” मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक जीजा ने अपने साले का जबड़ा तोड़ दिया. पति-पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते पत्नी मायके में रह रही थी. लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने पत्नी का गुस्सा साले पर उतार दिया. वहीं पीड़ित की मां ने इसकी शिकायत एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा से की. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

मामला हल्द्वानी के बनभलपुरा का है जहां पत्नी से हुए विवाद का गुस्सा पति ने अपने साले पर उतार दिया. जीजा के पिटाई में साले का जबड़ा टूट गया. साले ने जब अस्पताल पहुंचकर जबड़े का एक्सरे कराया तो जबड़ा टूटा हुआ निकला. साले की मां की तहरीर पर एसएसपी के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह तलाकशुदा है और अपने 21 वर्षीय बेटे के साथ रहती है. साल 2012 में उसने अपनी बेटी का निकाह इंदिरानगर एक मस्जिद के पास निवासी युवक से कराया था. दामाद निकाह के बाद से ही बेटी के साथ मारपीट करता था. कई बार बेटी को घर से निकाल चुका है. इसी साल तीन जून को दामाद ने बेटी को घर से निकाल दिया. तब से वह उनके साथ रह रही है. आरोप लगाया कि दामाद कई बार घर आकर बेटी को तेजाब से जलाने व बेटे को जान से मारने की कोशिश की।

24 जून को महिला का बेटा किसी काम से इंदिरानगर गया था, तभी उसके दामाद व उसके छोटे भाई ने बेटे के साथ मारपीट की. बेस अस्पताल में एक्सरे कराया तो जबड़ा टूटा पाया गया. इसके बाद महिला बेटे को उपचार के लिए राम मूर्ति अस्पताल बरेली ले गई. मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद उसने इसकी शिकायत एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा से की. एसएसपी के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पर मारपीट, जानलेवा हमला व धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Share