Breaking News

भाई बना हैवानः बहन और मासूम भांजी को गोलियों से भूना, खून से सना मिला घर !”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने बहन और भांजी को गोली मारी, दोनों की मौके पर मौत

इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक भाई ने अपनी ही बहन और उसकी तीन साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

इटावा के महेरा चुंगी क्षेत्र में रिटायर्ड CMO के भाई हर्षवर्धन ने अपनी बहन ज्योति (40) और उसकी तीन साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह हत्या संपत्ति विवाद के चलते हुई।

बताया जा रहा है कि ज्योति पिछले तीन साल से अपनी बेटी के साथ अपने पिता के घर में रह रही थी। पिता ने अपना मकान और करीब 20 बीघा जमीन बेटी के नाम कर दी थी, जिससे हर्षवर्धन नाराज था। इसी गुस्से में उसने अपनी बहन और भांजी पर गोलियां बरसा दीं। फायरिंग की आवाज सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पूरे कमरे में खून ही खून फैला था। मां-बेटी के शव खून से लथपथ पड़े थे, जबकि आरोपी फरार हो चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है, इस दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Share