Breaking News

शराब की नई दुकानों पर लगा ब्रेक: सीएम धामी का सख्त आदेश, प्रदेश में तत्काल रोक

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में नई शराब की दुकानों के खुलने पर फिलहाल रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री को इस संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसके बाद उन्होंने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

बता दें कि राज्य सरकार ने हाल ही में लागू की गई नई आबकारी नीति के तहत पहले ही धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों के आसपास शराब की दुकानों के संचालन पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसी किसी भी संवेदनशील जगह के पास मदिरा की दुकानें न खोली जाएं।

सूत्रों के अनुसार, शराब की नई दुकानों के आवंटन को लेकर विभिन्न जिलों में विरोध जताया गया है। कई जिलाधिकारियों के समक्ष स्थानीय लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं। इन आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने नई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है।

राज्य सरकार के इस फैसले को सामाजिक और धार्मिक संगठनों से समर्थन मिलने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि आगे की नीति में क्या बदलाव किए जाते हैं।

 

Khabar Padtal Bureau


Share