Breaking News

*खूनी खेल: पहले पशु पर किया हत्या का ट्राई फिर युवक ने दादा-दादी समेत तीन को फावड़े से काट डाला!*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां युवक ने दादा-दादी समेत तीन की फावड़े से काटकर की हत्या कर, इस हत्याकांड से जिले भर में दहशत मची हुई है, हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

गोरखपुर जिले के जगह थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के कोईरान टोला में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। युवक रामदयाल (पुत्र विजय बहादुर) ने अपने दादा-दादी समेत परिवार के तीन लोगों की फावड़े से हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या से पहले पशु पर किया था हमला

बताया जा रहा है कि रामदयाल ने घटना से पहले ही घर में विवाद किया था, जिसके बाद वह करीब 200 मीटर दूर खलिहान चला गया। वहां उसने पहले एक पशु के सिर पर फावड़े से हमला किया और फिर उसी फावड़े से बड़े दादा साधु (70), दादा कुबेर (69) और दादी द्रौपदी देवी (65) की हत्या कर दी।

मां ने बताई मानसिक अस्थिरता की वजह

रामदयाल की मां कुसमावती देवी ने बताया कि एक सप्ताह पहले सड़क दुर्घटना में उसे चोट लगी थी, तभी से वह मानसिक रूप से अस्थिर चल रहा था। भोर में जब घर में विवाद हुआ तो पति-पत्नी घर से बाहर चले गए। इसी दौरान रामदयाल ने खलिहान में जाकर इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

 

Khabar Padtal Bureau


Share