ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में नए साल के मौके पर नक्सलियों ने बड़ा हमला कर दिया। सोमवार को डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रही गाड़ी पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए, जबकि गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई।
शनिवार से शुरू हुआ था एनकाउंटर
शनिवार को दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव जिलों की संयुक्त फोर्स ने अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान जवानों ने 5 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया और उनके शव भी बरामद किए। ऑपरेशन के दौरान दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान शहीद हुआ।
सुरक्षाबलों को बनाया निशाना
सोमवार को ऑपरेशन खत्म कर जवान बेस कैंप लौट रहे थे। इसी दौरान बीजापुर जिले के भेज्जी और कुटरू थाना क्षेत्रों के बीच अंबेली के पास दोपहर करीब 2:15 बजे नक्सलियों ने घात लगाकर IED ब्लास्ट कर दिया।
70 किलोग्राम IED का इस्तेमाल
नक्सलियों ने इस हमले में 70 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया। धमाका इतना जबरदस्त था कि सड़क पर 10 फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा बन गया। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, और इसका एक हिस्सा पेड़ पर लटकता मिला।
शहीदों की पहचान
हमले में शहीद जवानों की पहचान डीआरजी के हेड कांस्टेबल बुधराम कोरसा, कांस्टेबल पंडारू राम पोय, बामन सोढ़ी, दुम्मा मरकाम और बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल सोमडू वेट्टी, सुदर्शन वेट्टी, सुबरनाथ यादव और हरीश कोरम के रूप में हुई है। गाड़ी का ड्राइवर तुलेश्वर राणा, जो जगदलपुर का निवासी था, भी इस हमले में मारा गया।
इलाके में हाई अलर्ट
इस हमले के बाद पूरे बस्तर संभाग में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटनास्थल और आसपास के इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके में बारूदी सुरंगों की तलाश की जा रही है और भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
यह हमला नए साल पर नक्सलियों की तरफ से सुरक्षा बलों को दी गई एक बड़ी चुनौती है।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना