Breaking News

“भाजपा ने राजनीति में किया धर्म का इस्तेमाल..”:- अयोध्या में बीजेपी की हार को करन माहरा ने बताया शंकराचार्यों का श्राप; जानिए और क्या कुछ बोले।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अयोध्या से हार मिलने पर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का तंज जारी है, बता दें की लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन किया था. लेकिन बीजेपी फैजाबाद समेत अयोध्या के आसपास की अधिकांश सीटें हार गई. इस पर उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने इसे शंकराचार्यों का श्राप बताया है…

बीजेपी फैजाबाद समेत अयोध्या के आसपास की 6 लोकसभा सीटें हार गई. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी को लेकर निशाना साधा है. उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि देश के शंकराचार्यों के श्राप की वजह से भाजपा का अयोध्या में सफाया हो गया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि भाजपा अयोध्या ही नहीं, बल्कि फैजाबाद के आसपास की 6 सीटों में भी बीजेपी हार गई. यह इस बात को साबित करता है कि जो शंकराचार्यों ने कहा था, वह बिल्कुल सच साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा और पार्टी के बुद्धिजीवी लोगों ने शंकराचार्यों की तुलना रावण से करके उनका अपमान किया था. इसलिए यह उनके श्राप का ही नतीजा है कि भाजपा को अयोध्या में हार मिली।

बीजेपी को नहीं देश की फिक्रमाहरा

माहरा का कहना है कि जिन्हें अगर देश की फिक्र होती, तो मणिपुर में महिलाओं का शोषण करने वालों का समर्थन कभी नहीं करते. उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है कि किसान आंदोलन में साढ़े सात सौ किसानों की जान चली गई. इसी तरह महिला पहलवानों ने कुश्ती में देश का मान सम्मान बढ़ाया, उसके बाद भाजपा के नेता की करतूतों की वजह से पहलवानों का कुश्ती छोड़ देना कोई सामान्य घटना नहीं है. इसी तरह अग्निवीर योजना लाकर सेना को कमजोर करना, पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा जोड़े गए संस्थानों की परिसंपत्तियों को बेचना कोई सामान्य बात नहीं थी।

बीजेपी पर धर्म का इस्तेमाल राजनीति में करने का आरोप

करन माहरा ने कहा कि इन सबके बावजूद देश का एक बहुत बड़ा धड़ा आज भी हिंदू मुसलमान के नैरेटिव में फंसा हुआ है. माहरा का कहना है कि जाति धर्म व्यवस्थित रहने और लोगों का जीवन सुधारने के तरीके हैं. भाजपा ने धर्म का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया है. इसलिए भाजपा को अयोध्या ने भी नकार दिया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share