Breaking News

*उत्तराखंड” इंटरनेशनल बॉर्डर पर BJP विधायक का भाई जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार, गरमाई सियासत।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में बीजेपी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही पहले बीजेपी नेताओं का महिला और किशोरी के साथ दुष्कर्म में नाम सामने आए थे और अब एक और भाजपा विधायक के भाई को एसएसबी ने बॉर्डर से जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है जिससे उत्तराखंड में एक बार फिर सियासत गरमा गई है

भाजपा रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई समेत दो लोगों को भारत-नेपाल इंटरनेशनल बॉर्डर से एसएसबी द्वारा 40 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद एसएसबी ने आरोपियों को चंपावत की बनबसा पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं इस मामले पर कांग्रेस हमलावर होते पर राज्य की भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा और राज्य की धामी सरकार से कई सवाल पूछे हैं।

करन माहरा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, पाप का घड़ा अब भर चुका है. भाजपा विधायक के छोटे भाई को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल की 57वीं वाहिनी ने 40 अवैध कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि माओवाद के पुराने इतिहास को देखते हुए यह घटना अत्यधिक चिंताजनक है. इस मामले को प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार दबाने में लग गई है. उन्होंने कहा कि नेपाल के बॉर्डर से लगे जिलों ने पहले भी इस बात की चिंता की थी कि बॉर्डर पर कुछ अवैध गतिविधियां हो रही हैं. जिसका आज प्रमाण मिल गया है कि किस प्रकार की गतिविधियों में कौन शामिल हैं।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share