ख़बर पड़ताल ब्यूरो– उत्तराखंड निकाय चुनाव के मतदान को कुछ ही दिन बचे हैं इसी बीच धर्मनगरी हरिद्वार के नगर निगम वार्ड नंबर 4 से बीजेपी प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी को एक कार्यक्रम के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ गया। वह मंच पर मौजूद थे, तभी अचानक गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें भूमानंद हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया।
स्थिति अब स्थिर, उपचार जारी
डॉक्टरों के अनुसार, अनिरुद्ध भाटी की एक हार्ट की नली में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज पाया गया, जिसे स्टेंट लगाकर ठीक कर दिया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है, और वह खतरे से बाहर हैं। अस्पताल में पार्टी के कई नेता और समर्थक उनकी कुशलक्षेम पूछने पहुंचे हैं।
निकाय चुनाव का माहौल गरम
उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने वाले हैं, और 25 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव प्रचार के बीच बीजेपी प्रत्याशी की तबीयत बिगड़ने की घटना चर्चा का विषय बन गई है।
फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। पार्टी और समर्थक उनकी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।