Breaking News

दो करोड़ की लूट का बड़ा खुलासा, पुलिस की वर्दी पर लगा दाग — दो सिपाही निकले लूटकांड में शामिल

Share

दो करोड़ की लूट का बड़ा खुलासा, पुलिस की वर्दी पर लगा दाग — दो सिपाही निकले लूटकांड में शामिल

ख़बर पड़ताल ब्यूरो। दो करोड़ रुपये से अधिक की लूटकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस की वर्दी पहनने वाले ही शामिल थे। आगरा जीआरपी के दो सिपाही इस लूट की साजिश में शामिल पाए गए हैं। पुलिस ने एक आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है।

पूरा मामला थाना मक्खनपुर क्षेत्र का है, जहां 30 सितंबर को गुजरात की जीके कंपनी के ड्राइवर से बदमाशों ने दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी लूट ली थी। इस मामले में पहले ही छह आरोपियों की गिरफ्तारी और मुख्य सरगना नरेश पंडित की मुठभेड़ में मौत हो चुकी है।

लेकिन अब जांच में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है — पुलिस की वर्दी में तैनात दो सिपाही भी इस लूट से जुड़े हुए थे।
जांच के अनुसार मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह और एक अन्य सिपाही घटना से पहले दिल्ली गए थे। वहीं, उन्होंने बदमाशों से ₹5 लाख की रिश्वत ली थी। इसके बदले में दोनों ने लूट के बाद पुलिस कार्रवाई की जानकारी अपराधियों को देने का वादा किया था।

फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने अब मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा सिपाही अब भी फरार है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में और भी नाम सामने आ सकते हैं, जांच जारी है।

Rajeev Chawla


Share