Breaking News

Big News” विदेश में “Reserve Bank of India” का जलवा, लंदन में जीता “रिस्क मैनेजर ऑफ द ईयर अवार्ड 2024”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- विदेश में भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय रिजर्व बैंक जलवा देखने को मिला बता दें की बैंक को लंदन की सेंट्रल बैंकिंग द्वारा वर्ष 2024 का ‘रिस्क मैनेजर ऑफ द ईयर 2024’ पुरस्कार दिया गया है. आरबीआई ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए अपने एक पोस्ट में दी है. पोस्ट में बताया गया है कि केंद्रीय बैंक को यह पुरस्कार रिस्क कल्चर को लेकर किए अवेयरनेस को लेकर मिला है….

भारतीय रिजर्व बैंक को लंदन स्थित प्रकाशन गृह सेंट्रल बैंकिंग द्वारा वर्ष 2024 का रिस्क मैनेजमेंट ऑवार्ड दिया गया है. आरबीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उसे अपनी रिस्क कल्चर और जागरूकता में सुधार के लिए सर्वश्रेष्ठ जोखिम प्रबंधक का पुरस्कार दिया गया. बता दें कि आरबीआई की ओर से कार्यकारी निदेशक मनोरंजन मिश्रा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया है, हाल ही में वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल के दौरान, RBI ने मौद्रिक नीति के प्रति सतर्क रुख अपनाया. टॉप बैंक ने कई अन्य केंद्रीय बैंकों के विपरीत ब्याज दरों में भारी वृद्धि नहीं की, जिससे भारत में आर्थिक विकास बाधित हो सकता था. हालांकि, इसने मुद्रास्फीति पर कड़ी निगरानी रखते हुए दरों को स्थिर रखते हुए एक स्थिर रुख बनाए रखा।

RBI का पोस्ट

आरबीआई ने पोस्ट कर लिखा कि भारतीय रिजर्व बैंक को सेंट्रल बैंकिंग, लंदन, यूके द्वारा वर्ष 2024 का जोखिम प्रबंधक पुरस्कार दिया गया है. आरबीआई को अपनी जोखिम संस्कृति और जागरूकता में सुधार के लिए सर्वश्रेष्ठ जोखिम प्रबंधक का पुरस्कार दिया गया. आरबीआई की ओर से कार्यकारी निदेशक मनोरंजन मिश्रा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

RBI ने नए फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट और सर्विस के साथ कंट्रोल एक्सपेरिमेंट की सुविधा के लिए एक विनियामक सैंडबॉक्स स्थापित किया. यह फिनटेक कंपनियों को सीमित वातावरण में अपने इनोवेशन का परीक्षण करने की अनुमति देता है. इससे RBI को व्यापक रूप से अपनाने से पहले संभावित जोखिमों का आकलन करने में मदद मिलती है, इसके अलावा, 7 जून को, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विदेशी निवेश नियमों में ढील दी और विदेशी प्रतिभूतियों, फंडों और कंपनियों में निवेश करने के इच्छुक धनी भारतीयों, व्यापारिक परिवारों और स्टार्टअप के लिए अस्पष्टता को स्पष्ट किया था।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share