ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के चमोली जिले के घोलतीर में बुधवार को निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग में अचानक मलबा गिर गया, जिससे दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए। यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। मलबे में दबे दोनों मजदूरों को मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बाहर निकाला।
मलबे से बाहर निकाले गए दोनों मजदूरों को तत्काल रुद्रप्रयाग के जिला चिकित्सालय भेजा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे मजदूर को हल्की चोटें आईं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
मृतक मजदूर की पहचान श्याम लाल मरांडी (40) के रूप में हुई है, जो झारखंड के घनबाग का निवासी था। वहीं, घायल मजदूर दीपचंद्र (शहडोल, मध्य प्रदेश) का इलाज किया गया और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, घटना के बाद सुरंग में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेस्क्यू टीम ने तत्परता से काम करते हुए दोनों मजदूरों को बाहर निकाला। प्रशासन इस हादसे की जांच कर रहा है।