ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले राजीव जैन और उनकी बहन के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह छापेमारी की। ईडी की टीम ने राजीव जैन के कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है।
ईडी का छापा कैसे शुरू हुआ?
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 17 दिसंबर सुबह सबसे पहले ईडी की टीम राजीव जैन के ऋषभ विहार स्थित घर पहुंची। यहां ईडी अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ शुरू की और कुछ दस्तावेजों की गहन जांच की। सुरक्षा के लिहाज से ईडी टीम के साथ सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) के जवान भी मौजूद रहे।
किन ठिकानों पर छापेमारी?
ईडी की टीम ने राजीव जैन के:
1. ऋषभ विहार स्थित घर
2. उनकी बहन के घर
3. माजरा स्थित शोरूम
के साथ-साथ दिल्ली के दो घरों और देहरादून के शोरूम में भी एक साथ छापेमारी की। ईडी की कई गाड़ियों ने अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
कौन हैं राजीव जैन?
राजीव जैन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उत्तराखंड में बड़े प्रॉपर्टी कारोबारी के रूप में जाने जाते हैं। वर्ष 2017-18 में भी आयकर विभाग ने उनके घर पर छापेमारी की थी।
ईडी की जांच का कारण?
हालांकि अभी तक ईडी की कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह छापेमारी राजीव जैन से जुड़े कथित आर्थिक अनियमितताओं और बेनामी संपत्तियों से संबंधित जांच का हिस्सा मानी जा रही है।