Breaking News

*Big news” नवरात्रि की पहली रात बड़ा हादसा”, नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर और ट्रक की हुई जोरदार भिड़त; 10 लोगों की मौत।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं एक के बाद एक हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं एक और भीषण हादसा हुआ है, जिसमे ट्रैक्टर और ट्रक की भिड़त हो गई जिसमे करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 3 से ज्यादा लोग घायल बताएं जा रहे हैं।

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार ये हादसा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ है, जब गुरुवार की देर रात भदोही जिले से बनारस जा रहे 13 लोगों को लेकर आ रहे ट्रैक्टर को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि तीन लोग घायल हैं, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य क‍िया। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें की इस मामले में पुल‍िस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मृतक परिवारों में प्रत्येक को दो लाख रुपये के मदद की घोषणा की है और घायलों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है, वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share