Breaking News

Big News” चारधाम रुट पर चप्पल,सेंडल पहन कर वाहन चलाने पर रोक।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए शासन प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ हैं। इस बीच परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें चारधाम रुट पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है इसीलिए इस बार यात्रा के दौरान चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं और चालकों के द्वारा चप्पल या सैंडल पहन कर गाड़ी चलाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है चालकों को बंद जूते या मजबूत ट्रैकिंग शूज पहनना अनिवार्य किया गया है ताकि पहाड़ी रास्तों पर वाहन संचालन के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।इसके साथ ही पर्वतीय मार्गों पर रात के समय व्यवसायिक वाहनों के संचालन पर भी रोक लगाई गयी है। रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक कोई भी व्यवसायिक वाहन यात्रा मार्गों पर नहीं चल सकेगा। एआरटीओ प्रशासन चक्रपाणि मिश्रा ने बताया कि पहाड़ी मार्गों पर ड्राइविंग के लिए दक्षता अनिवार्य है। व्यवसायिक वाहन चालकों को विशेष प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र, फिटनेस सर्टिफिकेट और वाहन के सभी दस्तावेज पूरे रखने होंगे. इसके साथ ही चालकों की वेशभूषा, व्यवहार और स्वास्थ्य पर भी नजर रखी जाएगी।


Share