Breaking News

Big Breaking” भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़, महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचले; 25 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत; 50 तक पहुंच सकती है मृतक संख्या।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बड़ी और दुखद खबर सामने आई है, बता दें की भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. इस घटना में 25 से 27 लोगों की मौत हो गई है। भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चे भी घायल हो गए हैं, भगदड़ के दौरान बच्चे और महिलाएं बुरी तरह से कुचल गई।

मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित रतिभानपुर का है जहां सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से 25 से 27 लोगों की मौत हो गई है और हादसे में कई महिलाएं और बच्चों के भी घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. महिला और बच्चों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. तभी समापन के दौरान भगदड़ मच गई. इस घटना में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. साथ ही हादसे में कई महिलाएं और बच्चों के घायल हो गए हैं. इन बच्चों और महिलाओं को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, यहां 25 से 27 लोगों की मौत की सूचना है। ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है, हादसे को अपनी आंखों से देखने वाली युवती ने बताया कि सत्संग में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। सत्संग समाप्त हुआ उसके बाद लोग वहां से जाने लगे। इसी दौरान निकलने की जल्दी में भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे को देख ही नहीं रहे थे। महिलाएं और बच्चे गिरते चले गए। भीड़ उनके ऊपर से दौड़ रही थी। कोई बचाने वाला नहीं था। चोरो ओर चीख पुकार मची हुई थी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share