Breaking News

*Big Breaking” हल्द्वानी हिंसा मामले का मास्टरमाइंड मोस्ट वांटेड आरोपी अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, उत्तराखंड पुलिस ने की पुष्टि…*

Share

उत्तराखंड पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। आठ फरवरी को हुई हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक (Abdul Malik) पुलिस के हाथ लग गया है। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी, उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी निलेश भारने ने बताया कि हिंसा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हिंसा के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था…

हल्द्वानी हिंसा का वाटेंड आरोपी अब्दुल मलिक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. अब्दुल मलिक पर भीड़ को भड़काने और गलत तरीके से जमीन पर कब्जाने का आरोप है.. इसी मामले को लेकर पुलिस लंबे समय से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने के लिए तमाम राज्यों में छानबीन कर रही थी. ऐसे में अब आखिरकार पुलिस ने हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी कर ली है।

दरअसल पुलिस को इस हिंसा के वांछित आरोपी अब्दुल मलिक की तलाश थी, जिसे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस अब अब्दुल मलिक को उत्तराखंड ला रही है. मामले में अब्दुल मलिक से पूछताछ के बाद कई नए तथ्य सामने आ सकते हैं।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से ही अब्दुल मलिक फरार चल रहा था. पुलिस ने न केवल उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बल्कि हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में डेरा डालकर अब्दुल मलिक की खोजबीन तेज कर दी थी. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस को अब्दुल मलिक के दिल्ली में कहीं छुपे होने की जानकारी मिली थी. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर अब्दुल मलिक को गिरफ्तार किया है।

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. अब्दुल मलिक को किसी ने दिल्ली में पनाह दे रखी थी. वह कौन लोग थे, कौन नहीं थे अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते. नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया फिलहाल शाम तक उसे हल्द्वानी लाया जा रहा है. जिस टीम ने इसे पड़ा है उसमें चार लोग मौजूद थे. हमारी 8 टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों में अब्दुल मलिक की तलाश कर रही थी. हल्द्वानी हिंसा मामले में अभी अब्दुल मलिक का बेटा फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है।

 

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share