

खबर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी एलिस ने दहेज उत्पीड़न का संगीन आरोप लगाया है। एलिस ने अपने पति विशाल, सास-ससुर, जेठ-जिठानी, ननद और मौसा ससुर सहित कुल सात लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली हापुड़ में एफआईआर दर्ज कराई है।
बसपा से जुड़ा पूरा परिवार, सास हैं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष
पीड़िता एलिस, मायावती के भाई नरेश कुमार की बेटी हैं और वर्तमान में दिल्ली के इंद्रपुरी में रहती हैं। उनकी शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी के बेटे विशाल से हिन्दू रीति-रिवाजों से हुई थी। पुष्पा देवी ने बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर यह पद हासिल किया था।
गंभीर आरोप: फ्लैट और 50 लाख की दहेज मांग, नंपुसकता का भी जिक्र
एलिस का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जिठानी निशा, ननद शिवानी और मौसा ससुर अखिलेश एकराय होकर गाजियाबाद के इंद्रापुरम में फ्लैट और 50 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे, पीड़िता का कहना है कि ससुराल पक्ष उस पर यह कहकर दबाव बनाता था कि उसकी बुआ मायावती बसपा की प्रमुख हैं और उनके पास अपार धन-संपत्ति है। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
एलिस ने अपने पति विशाल पर एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मसल्स बनाने के लिए स्टेरॉयड इंजेक्शन लगाता था, जिससे उसकी यौन क्षमता खत्म हो चुकी है।
पुलिस कर रही जांच, मामला बना सियासी चर्चा का विषय
कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, मामला बसपा सुप्रीमो मायावती के परिवार से जुड़ा होने के कारण राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।