Breaking News

Big Breaking” उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी भी बनी आईपीएस, बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुकी हैं कुहू…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें की प्रदेश के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने भी आईपीएस की परीक्षा पास कर ली है। बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुकी कुहू ने 178 रैंक हासिल की है..

पूर्व डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग का आईपीएस (IPS) में सिलेक्शन हो गया है। 16 अप्रैल 2024 को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज एक्जाम के अंतिम नतीजे घोषित किया l जिसमें पूर्व DGO अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग 178 रैंक में चयनित होकर आईपीएस के लिए सिलेक्ट हुई।

कुहू गर्ग की प्रारंभिक पढ़ाई देहरादून स्थित सेंट थॉमस कॉलेज से हुई। इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के एसआरसीसी कॉलेज से पूरी की l कुहू गर्ग बैडमिंटन की इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हैl जिन्होंने एशियाई चैंपियनशिप के साथ ही ओपन कैटेगरी के कई मेडल अपने नाम की l उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन के साथ मिलकर ओपन कैटेगरी के कई कई मेडल अपने नाम किया l इंटरनेशनल खिलाड़ी कुहू गर्ग के कोच डॉ डीके सेन रहे।

उत्तराखंड के पूर्व आईपीएस और पूर्व DGP अशोक कुमार के परिवार के लिए आया एक और ख़ुशी का पल बेटी कुहू गर्ग जो एक विश्व प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी भी है वो आईपीएस बन गई हैं। जी हाँ अशोक कुमार ने उत्तराखंड में पुलिस सेवा से जनता को काफ़ी राहत देने का काम किया है। ऐसे में अब उनकी बेटी भी उसी राह पर चल निकली हैं।

UPSE का आज सिविल सेवा का रिजल्ट जारी हुआ है। जिसमें कुहू गर्ग 178 वी रेंक पाई हैं यानि वो अब आईपीएस बनकर परिवार का नाम रोशन करेंगी। कुहू ने कई अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया है।

वर्तमान में अशोक कुमार उत्तराखंड के DGP पद से रिटायर होने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें हरियाणा खेल विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया हैं। वहीं माता अलकनंदा अशोक वर्तमान में पंतनगर विश्वविद्यालय में डीन के रूप में कार्यरत हैं।


Share