Breaking News

Big Breaking” बीजेपी का घोषणा पत्र हुआ जारी, पीएम मोदी, अमित शाह और ये बड़े नेता रहे मौजूद; जानिए क्या हैं खास बातें…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है बता दें की बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में युवा, किसानों, महिलाओं आदि के कल्‍याण के लिए कार्यक्रम चलाने की बात कही है. मछुआरों के लिए बीमा की सुविधा उपलब्‍ध कराने और श्रीअन्‍न (मोटे अनाज) को सुपरफूड के तौर पर विकस‍ित करने का भी वादा किया गया है. एकलव्‍य स्‍कूल खोलने का भी वादा किया गया है. साथ ही एससी/एसटी और ओबीसी के कल्‍याण के लिए काम करने का भी वादा किया गया है..

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

 

बीजेपी घोषणा पत्र की खास बातें

पीएम मोदी ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी की है. संकल्‍प पत्र के नाम से जारी घोषणा पत्र में कई बातों का उल्‍लेख किया गया है. इसमें रामायण उत्सव मनाने, अयोध्या का और विकास, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई आदि का वादा किया गया है. बीजेपी ने सत्‍ता में वापसी होने पर देश में न्याय संहिता को लागू करने का वादा किया है. साथ ही ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर काम जारी होने की भी बात कही गई है. घोषणा पत्र में रेलवे को लेकर भी वादे किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्‍ट की समस्‍या को समाप्‍त किया जाएगा. साथ ही नार्थ ईस्ट में बुलेट ट्रेन पर काम चलने की भी बात कही गई है. 5जी विस्तार और 6जी का विकास, उर्जा में आत्मनिर्भर बनने का भी वादा किया गया है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र – ‘संकल्प पत्र’ का अनावरण किया. इस दौरान जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज बहुत ही शुभ दिन है. देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है. आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं. ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है, पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती भी है. ऐसे पावन समय में आज भाजपा ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है. मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. पीएम ने कहा कि पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है. इसका एक बड़ा कारण है. 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है। पीएम मोदी बीजेपी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अब हमने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा. 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी, पीएम मोदी ने कहा कि हमारा फोकस Dignity of Life पर, Quality of Lives और निवेश से नौकरी पर है. मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो, बीजेपी के घोषणा पत्र का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- यह बहुत पवित्र दिन है. देश के कई राज्य नववर्ष मना रहे हैं…आज, नवरात्रि के छठे दिन हम मां कात्यायनी से प्रार्थना करते हैं. उनके दोनों हाथों में कमल है. यह संयोग बहुत बड़ा है, आज अंबेडकर जयंती भी है. बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ का पूरे देश को इंतजार है. इसके पीछे एक बड़ी वजह है कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के हर बिंदु को गारंटी के तौर पर जमीन पर लागू किया है. यह ‘संकल्प पत्र’ विकसित भारत के सभी 4 मजबूत स्तंभों- युवा, महिला, गरीब और किसान को सशक्त बनाता है। भाजपा ने अपना ‘संकल्प पत्र’ ‘गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी’ पर लक्षित अपनी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ शेयर करते हुए जारी किया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, ‘जो हम कहते हैं वो हम करते हैं. ये बात भाजपा के लोग ही नहीं भारत के लोग भी ये बात मानने लगे हैं. हम जो कहते हैं वो हम करते हैं. BJP के जिस संकल्प पत्र को हम सामने रखने वाले हैं वो बहुत गहन शोध और सुझावों पर अमल करने के बाद हमने तैयार किया है. मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी है.’


Share