
SSP मणिकांत मिश्रा की सख्त कार्यवाही, लापरवाही पर थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षक निलंबित
चौकी पैगा के प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर)। जनपद उधम सिंह नगर में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कोतवाली आईटीआई क्षेत्र से जुड़े मृतक सुखवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह, निवासी ग्राम पैगा के प्रकरण में गंभीर लापरवाही और उदासीनता सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्रकरण की गहन समीक्षा और तथ्यों के परीक्षण के बाद एसएसपी ने यह स्पष्ट किया कि मामले में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का समुचित निर्वहन नहीं किया गया। लापरवाही को गंभीर मानते हुए तत्काल प्रभाव से दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि चौकी पैगा पर तैनात संपूर्ण पुलिस बल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षक निलंबित
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कोतवाली आईटीआई के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक ना0पु0 कुंदन सिंह रौतेला तथा उपनिरीक्षक ना0पु0 प्रकाश बिष्ट को प्रकरण में घोर लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित/प्रचलित की गई है। पुलिस विभाग का मानना है कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई की जाती, तो स्थिति को संभाला जा सकता था।
चौकी पैगा का पूरा स्टाफ लाइन हाजिर
इसके साथ ही कोतवाली आईटीआई अंतर्गत चौकी पैगा पर तैनात प्रभारी सहित कुल 10 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है, उनमें—
उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार
अपर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह
आरक्षी 327 ना0पु0 भूपेन्द्र सिंह
आरक्षी 690 ना0पु0 दिनेश तिवारी
मुख्य आरक्षी 154 ना0पु0 शेखर बनकोटी
आरक्षी 501 ना0पु0 सुरेश चन्द्र
आरक्षी 392 ना0पु0 योगेश चौधरी
आरक्षी 60 ना0पु0 राजेन्द्र गिरी
आरक्षी 298 ना0पु0 दीपक प्रसाद
आरक्षी 159 ना0पु0 संजय कुमार
शामिल हैं।
SSP का स्पष्ट संदेश — लापरवाही बर्दाश्त नहीं
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस कार्रवाई के माध्यम से साफ संदेश दिया है कि जनपद में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ या किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का दायित्व जनता को न्याय दिलाना है और इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता स्वीकार्य नहीं है।
पुलिस महकमे में हड़कंप
इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में अन्य मामलों की भी समीक्षा की जा सकती है और यदि कहीं लापरवाही पाई गई तो और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
