ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नैनीताल के भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर बुधवार को हुआ दर्दनाक हादसा। एक रोडवेज बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत और 26 लोग घायल हो गए, दोपहर करीब एक बजे यह हादसा तब हुआ जब हल्द्वानी डिपो की बस ने एक कार को बचाने की कोशिश की। बस ने चार-पांच पलटी खाई और खाई में गिरते ही उसके परखचे उड़ गए।
हादसे के बाद अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई। मौके पर मदद के लिए किए गए कॉल का जवाब नहीं मिला। इस पर रोडवेज मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को निलंबित कर दिया गया है, नैनीताल हादसे ने एक बार फिर रोडवेज और प्रबंधन की खामियों को उजागर किया है। प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे की वजह भी सामने आ गई है। चालक की लापरवाही के कारण उक्त हादसा हुआ है। यात्रियों के अनुसार बस की गति तेज थी। मोड पर अचानक सामने से कार आ गई। चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। स्पीड कम होती तो बस को पहले रोका जा सकता था। मगर चालक की लापरवाही से बस बायीं साइड के पैराफिट को तोड़ते हुए 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इधर, बस के खाई में गिरते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गई।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना