Breaking News

छात्र संघ चुनाव से पूर्व रुद्रपुर में गोलीकांड” 23 वर्षीय युवक घायल” इन के ख़िलाफ़ हुआ मुकदमा दर्ज।

Share

छात्र संघ चुनाव से पूर्व रुद्रपुर में गोलीकांड” 23 वर्षीय युवक घायल” इन के ख़िलाफ़ हुआ मुकदमा दर्ज।

ख़बर पड़ताल:- ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र में छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग को लेकर बड़ा बवाल हो गया। मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और गोलीकांड तक पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बगवाड़ा कस्बे में शनिवार शाम छात्रसंघ चुनाव को लेकर युवकों के बीच बहस और गाली-गलौज हो गई थी। बताया जा रहा है कि हिमांशु कश्यप उर्फ जस्सी और उसके साथियों ने गांव वालों के रोकने पर धमकी देते हुए वहां से चले गए।

लेकिन कुछ देर बाद रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर आरोपी हिमांशु कश्यप अपने तीन साथियों रविकेश यादव निवासी भदईपुरा, रवि दिवाकर निवासी प्रीत विहार और अरुण गुप्ता निवासी रम्परा के साथ कार (UK07AU 2792) से वापस लौट आया। उस समय पीड़ित राजेन्द्र (उम्र 23 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ सड़क किनारे डिवाइडर पर बैठा था। तभी आरोपियों ने एक राय होकर उस पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया।

गोलियों की बौछार में राजेन्द्र की बांई जांघ में गोली लग गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

मामले की तहरीर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को सौंपने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Rajeev Chawla


Share