Breaking News

*”सत्यापन अभियान में खुली पोल”, बांग्लादेशी नागरिक दंपति गिरफ्तार; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड से लगातार विदेशी लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो बिना वीजा के या वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रह रहे हैं, बता दें की एक और बड़ी खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आई है जहां पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान बांग्लादेशी नागरिक दंपति को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि बांग्लादेशी दंपति बेटी का इलाज कराने के नाम पर भारत आया था, लेकिन बांग्लादेश जाने के बजाय हल्द्वानी में अपना ठिकाना बनाकर कारोबार कर रहा था, बता दें की नैनीताल की हल्द्वानी पुलिस ने बांग्लादेशी दंपति के खिलाफ धारा 14 विदेशी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है।

वहीं इस मामले में नैनीताल जिले के कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें चौकी प्रभारी मंडी भुवन सिंह राणा की टीम भी सत्यापन और चेकिंग अभियान चला रही थी.इसी अभियान के तहत सत्यापन की कार्रवाई के दौरान हल्द्वानी के गौजाजाली विचली क्षेत्र में मुन्नालाल गौयां के मकान में दो संदिग्ध व्यक्ति नारायण विश्वास पुत्र मेघनाद विश्वास निवासी कचुवा, अभय नगर, सिरधौरपुर 7460 जसौर (बांग्लादेश) और उसकी पत्नी गौरी विश्वास के बारे में पूछताछ की गई।

वहीं, पूछताछ से पता चला कि दोनों बांग्लादेश के रहने वाले हैं. जो पासपोर्ट और वीजा लेकर भारत आए थे. उनके वीजा की वैधता 28 फरवरी 2024 को खत्म हो गया था. पूछताछ में बांग्लादेशी दंपति ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी काकोली के उपचार के लिए 10 सितंबर 2023 को हरिदासपुर (पश्चिम बंगाल) से लैंड इमिग्रेशन चेक पोस्ट से मेडिकल वीजा पर भारत में प्रवेश किया था.


Share