Breaking News

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड अपडेट:- पुलिस के हाथ लगी एक और सफलता”, पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बरामद किया बाबा की हत्या में प्रयुक्त रायफल…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर पुलिस के हाथ बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में एक और सफलता हाथ लगी है बता दें की जिले की पुलिस ने उस हथियार को बरामद कर लिया है जो बाबा की हत्या के लिए प्रयोग हुआ था ये हथियार पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल दिलबाग सिंह की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बरामद किया है…

पुलिस ने यह 315 बोर की रायफल कस्टडी रिमांड में लिए गए दिलबाग सिंह की निशानदेही पर शाहजहांपुर, यूपी से बरामद की है। बता दें कि 28 मार्च 2024 को डेरे में घुसकर शार्प शूटरों ने डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक शार्प शूटर अमरजीत सिंह को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया था, जबकि दूसरा शार्प शूटर सर्बजीत सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, हत्या के षड्यंत्र में शामिल नौ आरोपियों को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से दो अभियुक्तों बिलासपुर, यूपी निवासी सुल्तान सिंह और शाहजहांपुर, यूपी निवासी दिलबाग सिंह से पूछताछ के लिए पुलिस को उनकी दो दिन की रिमांड मिली थी। पहले दिन पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली, सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में दिलबाग सिंह ने हत्या में प्रयुक्त रायफल के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शाहजहांपुर स्थित उसके ठिकाने से 315 बोर की रायफल बरामद कर ली है। इसके अलावा पुलिस दूसरे आरोपी सुल्तान सिंह से भी पूछताछ कर महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त करने के प्रयास कर रही है। सुल्तान से भी कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

 

वहीं एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की दोनों हत्यारोपियों की रिमांड बृहस्पतिवार 11 बजे तक की है। इसके बाद दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।


Share