Breaking News

*बाबा रवि इंदर सिंह बनाये गये नानकमत्ता कार सेवा डेरे के मुख्य सेवादार* 

Share

नानकमत्ता कार सेवा डेरे की जिम्मेदारी दिल्ली के बाबा रवि इंदर सिंह को सौंप दी गई है। धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख जत्थेदार बाबा बच्चन सिंह ने संत संगत की मौजूदगी में बाबा रवि इंदर सिंह को सिरोंपा भेंट किया और डेरे की जिम्मेदारी सौंपी। डेरा बाबा हरबंस सिंह, बाबा फौजा सिंह, जत्थेदार बाबा बच्चन सिंह, गुरुद्वारा टांडा साहब के जत्थेदार बाबा श्याम सिंह, गुरुद्वारा ननकपुरी टांडा के बाबा गुरजंत सिंह, पूरनपुर के बाबा सुखदेव सिंह बाबा लक्ष्मण सिंह और सत संगत की मौजूदगी में बाबा रवि इंदर सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे अजीत पाल सिंह के द्वारा जानकारी दी गई की बाबा हरबंस सिंह जी ने सन 1974 में डेरे की स्थापना संगत के सहयोग से करी थी। परंतु अब कुछ धर्म विरोधी लोग अपने स्वार्थ के कारण डेरा सेवा को बंद करवाना चाहते हैं। कार्यक्रम में डेरा सेवा को बंद करने के लिए संगत से राय मांगी गई जिसे संगत ने एकमत से अस्वीकार कर दिया है और बाबा रवि इंदर सिंह को नानकमत्ता डेरा सेवा का मुख्य सेवादार नियुक्त कर दिया है। इस दौरान कार्यक्रम में हरजिंदर सिंह, मलकीत सिंह पप्पू, बलदेव सिंह नामधारी, गुरु केवल सिंह, बलविंदर सिंह, गुरदीप सिंह दीपा, कुलदीप सिंह भुल्लर, डॉक्टर प्रवेंद्र सिंह धारीवाल के साथ बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा 


Share