Breaking News

तरसेम सिंह हत्याकांड के फरार अभियुक्त के पते पर कुर्की की कार्यवाही” 2 सीओ के नेतृत्व में यूपी के पते पर पहुँची पुलिस टीम।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में एक नया अपडेट सामने आया है, बता दें कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नानकमत्ता के बहुचर्चित बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार को थाना नानकमत्ता में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 83/24 धारा 302/201/120(B)/34 के अभियुक्त अनूप सिंह की संपत्ति कुर्क की गई।

अभियुक्त अनूप सिंह, जिसके खिलाफ न्यायालय से कुर्की की आदेशिका जारी की गई थी, को गिरफ्तार करने के लिए नानकमत्ता पुलिस टीम ने क्षेत्राधिकारी खटीमा और क्षेत्राधिकारी सितारगंज के नेतृत्व में कोतवाली बिलासपुर (रामपुर) स्थित उसके पते पर दबिश दी, पुलिस के मुताबिक अभियुक्त मौके पर नहीं मिला। साथ ही यह भी पता चला कि उसने पहले ही अपनी अधिकांश चल संपत्ति वहां से हटा ली थी।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, थाना नानकमत्ता, थानाध्यक्ष अनिल जोशी, थाना झनकैया, एसआई मनोज जोशी, जितेंद्र नेगी, धनराज, सुंदर बजेठा, और महिला कांस्टेबल बबीता रानी शामिल रहे, आपको बता दें कि बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में शामिल एक शूटर का पहले ही एनकाउंटर हो चुका है।

Khabar Padtal Bureau


Share