Breaking News

मोबाइल मार्केट में एप्पल की बड़ी कार्रवाई, नकली सामान बरामद – व्यापारियों में हड़कंप!

Share

मोबाइल मार्केट में एप्पल कंपनी की छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप।

सिविल लाइन स्थित मोबाइल मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया, जब एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने दुकानों पर छापेमारी की. दरअसल उन्हें यहां पर कंपनी के नकली सामान बेचे जाने की शिकायत मिली थी. हालांकि कंपनी की इस कार्रवाई का व्यापारियों ने जमकर विरोध किया और अपनी दुकानें बंद कर दी.

 

हरिद्वार के रुड़की में स्थित सिविल लाइन मोबाइल मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया, जब एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने दुकानों पर छापेमारी की। कंपनी को शिकायत मिली थी कि यहां उनकी ब्रांड के नकली मोबाइल पार्ट्स बेचे जा रहे हैं। इस कार्रवाई का व्यापारियों ने जमकर विरोध किया और अपनी दुकानें बंद कर दीं।

छापेमारी से नाराज हुए व्यापारी

देर शाम एप्पल कंपनी के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ रुड़की टॉकीज चौक से मुख्य डाकघर जाने वाली सड़क पर पहुंचे। उन्होंने मोबाइल दुकानों में घुसकर मोबाइल पार्ट्स और एक्सेसरीज की जांच शुरू कर दी। अचानक हुई इस छापेमारी से व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी व्यापारी एकजुट होकर अधिकारियों का विरोध करने लगे।

व्यापारियों ने कहा कि यदि किसी एक दुकान पर नकली सामान बेचने की शिकायत थी, तो कार्रवाई उसी तक सीमित होनी चाहिए थी। पूरे बाजार में छापेमारी करना उचित नहीं है। इसके बाद व्यापार मंडल और मोबाइल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में एप्पल अधिकारियों से वार्ता की।

एक दुकान से मिला नकली सामान

जांच के दौरान टीम को एक दुकान से नकली मोबाइल पार्ट्स और एक्सेसरीज बरामद हुए हैं। इसके बाद एप्पल की टीम ने स्थानीय थाने में इसकी तहरीर दी। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुश मिश्रा ने बताया कि एप्पल कंपनी की शिकायत पर नकली प्रोडक्ट मिलने की पुष्टि हुई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

फिलहाल, इस मामले को लेकर बाजार के व्यापारी असंतोष जता रहे हैं और आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं।

 


Share