ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- प्रदेश में सड़क हादसे के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं बता दें कि अब यूपी के हाथरस जिले में बरेली-मथुरा मार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां कंटेनर और मैजिक वाहन की भिड़ंत में सात लोगों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर रूप से घायल।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ। बरेली-मथुरा मार्ग पर जैतपुर गांव के पास एक कंटेनर ट्रक ने मैजिक वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
“यहां हाथरस जिले के जैतपुर गांव में हुए इस भीषण हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया।”
“घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी राहुल पांडेय और एसपी निपुण अग्रवाल। अधिकारियों ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, बताया जा रहा है कि चंदपा थाना क्षेत्र के कुम्हरई गांव के करीब 20 लोग और उनके रिश्तेदार एटा जिले के नगला इमलिया गांव में एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
सीएम का बयान:
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।”
“फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है।”