Breaking News

Loksabha elections से उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, गणेश गोदियाल ने पौड़ी सीट से लड़ने से किया इनकार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…

Share

उत्तराखंड में कांग्रेस नेताओं के चुनावी मैदान में उतरने से इनकार की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा नाम गणेश गोदियाल का जुड़ रहा है। गणेश गोदियाल के नाम पर पिछले दिनों राज्य स्तर पर हुई चुनाव अभियान समिति की बैठक में बड़ा फैसला हुआ था..

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने गढ़वाल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने में असमर्थता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनके पास संसाधनों का अभाव है, ऐसे में वह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि संसाधन युक्त व्यक्ति को पार्टी चुनाव लड़ाए। वह अपनी ओर से चुनाव प्रचार में पूरा सहयोग करेंगे। गोदियाल के नाम पर गत दिवस नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सहमति बन चुकी है। नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को बैठक में प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर गहन मंत्रणा की गई थी। बैठक में गढ़वाल और अल्मोड़ा सीटों पर प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया था।

गणेश गोदियाल ने सभी कयासों पर लगा दी लगाम

बैठक के बाद कहा जा रहा था कि गढ़वाल सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा पर पार्टी दांव खेल सकती है। हालांकि, गणेश गोदियाल ने सभी कयासों पर लगाम लगा दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे। बैठक में शेष तीन सीटों पर भी प्रत्याशियों को लेकर सहमति बनी थी, लेकिन इन पर प्रत्याशी घोषित करने में अभी समय लग सकता है। बता दें कि गोदियाल और टम्टा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबियों में सम्मिलित हैं।

Rajeev Chawla


Share