Breaking News

“एलान- ए- तारीख” लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, जानिए उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में कब होगा मतदान???

Share

खबर पड़ताल:- लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें की आज चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है…7 चरण में होने लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा,जिसमें 21 राज्यों में वोट डाले जाएंगे, जबकि 26 अप्रैल को दूसरे चरण के अंतर्गत 89 सीटों पर मतदान होगा. इसी तरह से 7 मई को तीसरे चरण में 12 राज्यों में मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि चुनाव 7 चरणों में होंगे और नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.

उत्तराखंड में केवल एक चरण में पांचों सीटों पर चुनाव होंगे.उत्तराखंड में हमेशा से ही ऐसा ट्रेंड रहा है. उत्तराखंड में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल के दिन मतदान होंगे।

कब कब होगा मतदान?

– पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी.

– दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी.

– तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी.

– चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी.

– पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी.

– छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.

– सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.

– नतीजे 4 जून को आएंगे.

देखिए पूरा शेड्यूल

 

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु….

  • 7 चरणों में होंगे चुनाव
  • करीब 97 करोड़ लोग करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल
  • आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं.
  •  देश में 47 करोड़ महिला वोटर्स, 49 करोड़ महिला वोटर्स
  •  1 अप्रैल तक होगी मतदान सूची होगी अपडेट
  •  85 साल के बुजुर्ग मतदाता घर से कर सकेंगे वोट
  • चुनाव में करें कम से कम कागज का इस्तेमाल:- EC
  • बाहुबल रोकने के लिए पर्याप्त सीआरपीएफ तैनात
  • हिस्ट्रीशीटर पर रखी जाएगी निगरानी
  • देश में कई जगहों पर बनेगी चेकपोस्ट
  • 3 साल से जमे अफसर बदले जाएंगे
  • ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की भी होगी निगरानी
  • जीएसटी की टीम भी रखेगी नजर
  • चुनाव में नहीं होने दिया जाए धन का दुरुपयोग;- EC
  • हेलीकॉप्टर चार्टर विमानो की होगी जांच।
  • चुनाव के दौरान नहीं बांट सकते साड़ी टीवी जैसे उपहार।
  • सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई।, tv और सोशल मीडिया पर रखी जाएगी निगरानी।
  • स्टार प्रचारक को बोलना होगा संभलकर
  • जाति और धर्म के आधार पर नहीं मांगे जाएं वोट:-EC
  • कोई भी पार्टी पार न करे “रेड लाइन”
  • प्रचार में नहीं कर सकते बच्चों का इस्तेमाल।

कुल मतदाताओं की संख्या
उत्तराखंड में कुल 83,37066 मतदाता हैं, इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 4361360 है, जबकि महिला मतदाता 3975134 हैं. इसके अलावा 286 मतदाता ट्रांसजेंडर हैं।

 

(रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना) 


Share