Breaking News

“मायके गई पत्नी से नाराज पति चढ़ा टावर पर, मनाने पहुंची पत्नी तो उतरा नीचे!”

Share

टावर पर चढ़ा युवक, पत्नी के समझाने पर उतरा नीचे

बस्ती: वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के उवाजप्ती गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव का 48 वर्षीय युवक वंश बहादुर अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के मायके से वापस न आने से नाराज था।

स्थानीय लोगों ने जब उसे टावर पर चढ़ते देखा तो हैरानी में पड़ गए। सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा।

काफी समझाने के बाद भी जब युवक टावर से नहीं उतरा, तो पुलिस ने उसकी पत्नी सूर्यमती को बुलाया। पत्नी के समझाने के बाद ही वह नीचे उतरने को राजी हुआ।

गौरतलब है कि जिस टावर पर युवक चढ़ा था, उसके चारों तरफ कोई बाउंड्रीवाल नहीं थी, जिससे उसे चढ़ने का मौका मिल गया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक और उसके परिवार से बात की और समझाइश दी।

 


Share