
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- थाना पंतनगर इलाके में जहां एक बुजुर्ग महिला बेसुध हालात में मिली। वहीं 70 वर्षीय बुजुर्ग अभी भी तीन दिन से लापता है। बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति नेपाल से रोजगार की तलाश में आया था। आशंका जताई जा रही है कि दंपत्ति जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुए होंगे और बुजुर्ग महिला के जेवरात गायब होने की भी बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार दोहरारा चांदनी कंचनपुर नेपाल निवासी संजय उपाध्याय ने बताया कि19 फरवरी 2025 को उसके सास व ससुर राम बहादुर रोजगार की तलाश में भारत आए थे और हल्द्वानी रोडवेज बस स्टैंड पर उतरे थे। बताया कि 22 फरवरी को थाना पंतनगर पुलिस की कॉल आती है कि बुजुर्ग जहर खुरानी का शिकार बन चुकी है,जबकि बुजुर्ग का कोई अता-पता नहीं है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है,जबकि शिकायत कर्ता के परिचित कन्हैया ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति हल्द्वानी उतरे थे। जहां दो पुरुष एवं महिला टेंपो में बैठकर नौकरी दिलाने के बहाने सिडकुल इलाके में लाएं। तीन दिन बाद जब बुजुर्ग महिला को होश आया। तो उसने जेवरात भी गायब होने की बात बताई थी। जब बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लगा। तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश भी शुरू कर दी है।