Breaking News

नैनीताल” डॉक्टर की लापरवाही से गई थी मासूम बच्चे की जान, सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक मासूम बच्चे की जान चली गई, बता दें की महिला डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामला नैनीताल जिले के रामनगर शहर का है…

जहां संयुक्त चिकित्सालय की महिला डॉक्टर को बच्चे के इलाज में देरी करना महंगा पड़ा है. समय पर इलाज नही मिलने से बच्चे की मौत हो गई थी. अब आरोपी महिला डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय की एक महिला चिकित्सक के खिलाफ जांच के उपरांत कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. ‌रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी रिजवान के डेढ़ वर्ष के पुत्र अब्दुल कादिर का स्वास्थ्य पिछले वर्ष 2023 में 16 सितंबर को खराब हो गया था।

ये था पूरा मामला

स्वास्थ्य खराब होने पर रिजवान अपने पुत्र को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गये थे. उनका आरोप है कि उसके पुत्र की हालत ज्यादा खराब थी लेकिन चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों द्वारा उससे बच्चे का आधार कार्ड और अन्य प्रपत्र लाने के बाद ही इलाज करने की बात कही गई. उसका आरोप है कि उसने चिकित्सकों से कहा कि आप मेरे पुत्र का इलाज शुरू कर दें, मैं जो कागज आप कहेंगे ला रहा हूं, इसी बीच कुछ देर बाद उसके पुत्र की मौत हो गई. रिजवान का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ अभद्रता भी की गई. उपचार में लापरवाही की गई. जिसको लेकर उन्होंने चिकित्सालय की महिला चिकित्सक डॉ पूजा बिष्ट पर अपने पुत्र के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी थी।

महिला डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को पत्र भेजा गया था. मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सकों की एक जांच कमेटी बनाई गई थी. कमेटी के द्वारा इस प्रकरण की पूरी जांच के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी गई. कोतवाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट में चिकित्सक की लापरवाही सामने आई है. इसके बाद कोतवाली में महिला चिकित्सक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की अभी जांच की जा रही है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share