Breaking News

*उधमसिंहनगर में फिर नाबालिग से हैवानियत, 14 साल की बच्ची को अगवा कर गैंगरेप; मुकदमा हुआ दर्ज।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले से एक और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां 14 साल की नाबालिग बच्ची से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया, बता दें कि नाबालिग को पहले अगवा किया फिर उसकी अस्मत लूटी।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक मंदिर में जागरण देखने गई किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 13 अक्टूबर की रात्रि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी मंदिर में हो रहे जागरण में गई थी। बेटी के साथ उसके साथ पढ़ने वाला युवक भी गया था। उसकी बेटी व साथ गए युवक कुमराह में स्थित पुलिया के पास बैठकर रात्रि में बात कर रहे थे। इसी बीच ग्राम बानूसी निवासी दीपांशु सिंह राना, सुमित राना, निशांत राना, साहिल, आदित्य राना उसकी बेटी व युवक को गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर पांचों युवकों ने उसकी बेटी व युवक के साथ मारपीट करने लगे और उक्त लोग उसकी बेटी व युवक को उठाकर मोटरसाइकिल से जबरदस्ती अपने साथ ले गये। आरोप है कि दीपांशु सिंह, सुमित राना, निशांत राना, साहिल ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया व आदित्य राना ने छेड़छाड़ की। युवकों ने उसकी बेटी व युवक के साथ मारपीट की और उसकी बेटी को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी युवक उसकी बेटी व युवक को रात्रि 3-4 बजे के बीच रास्ते पर छोड़कर चले गये। जिसके बाद उसकी बेटी और युवक किसी तरह घर आए। घटना के बाद से ही उसकी बेटी गुमसुम रहने लगी और मानसिक रूप से परेशान रहने लगी और ठीक से खाना नहीं खा रही थी। जिसके बाद उसने बेटी से काफी पूछताछ की तो बेटी ने उक्त घटना के बारे में उसे व परिजनों को बताया। जिसके बाद से उसका परिवार मानसिक रूप से काफी तनाव में है। पुलिस ने इस मामले में बानूसी निवासी दीपांशु सिंह राना, सुमित सिंह राना, निशांत राना, साहिल, आदित्य राना के खिलाफ धारा 5 जी, 6, 7, 8, 115(2), 137(2), 351(2), 352, 70(2), 74 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम दबिश दे रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Share