रुद्रपुर। बीते दिनों हुए जिला चिकित्सक के स्थानंतरण के बाद उनकी पुनः वापसी चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ माह पूर्व हुए तबादलों की सूची के बाद अब एक चिकित्सक की पुनः वापसी हुई है। शासन द्वारा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव गोस्वामी को जनहित सम्यक विचार के बाद राज्यपाल के द्वारा उन्हें पुनः जिला चिकित्सालय में तैनाती के आदेश जारी कर दिये हैं। जिसका आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
बताते चलें पूर्व में शासन द्वारा 17 चिकित्सकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया था। जिसके बाद अब जिला चिकित्सालय में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार गोस्वामी को जनहित में सम्यक विचार व कुशल चिकित्सा के चलते यथावत पुनः जिला अस्पताल में तैनाती के आदेश जारी कर दिये गए हैं, जिसके बाद अब डॉ. गोस्वामी पूर्व की तरह जिला चिकित्सालय में सेवाएं देंगे।