Breaking News

रुद्रपुर” मार्केट में हुए अग्निकांड के बाद दमकल विभाग और व्यापार मंडल ने किया व्यापारियों को जागरूक।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बीते दिनों रुद्रपुर शहर के विधवानी मार्केट में एक इलेक्ट्रोनिक की दुकान में लगी आग के बाद आज दमकल विभाग और व्यापार मण्डल ने अभियान चलाकर व्यापारियों में जागरूकता फैलाई। अग्निकांड की घटनाओं से निपटने के लिए आज दमकल विभाग और रुद्रपुर व्यापार मंडल ने एक अभियान चलाया। जिसके तहत उन्होंने पिछले दिनों विधवानी मार्केट में हुए अग्निकांड को संज्ञान में लेते हुए शहर के समस्त व्यापारियों के लिए एक संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया। पिछले दिनों विधवानी मार्केट में नागपाल इंटरप्राइजेज में भीषण अग्निकांड हुआ था ।जिसको लेकर व्यापार मंडल शहर की सुरक्षा को लेकर गंभीर हो गया था। व्यापार में अध्यक्ष संजय जुनेजा और अन्य पदाधिकारियों ने गत दिवस दमकल विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि यदि कोई भी आग लगने की घटना होती है तो उसका त्वरित निदान किस प्रकार किया जा सकता है ।जिसको लेकर आज दमकल विभाग की टीम विधवानी मार्केट पहुंची, जहां दमकल कर्मियों ने उन्हें आग से बचाव करने वाले उपकरणों के बारे में बताया कि किस प्रकार से कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जो सिर्फ तत्परता के कारण अग्नि को काबू कर सकते हैं। उन्होंने व्यापार मंडल के साथ खड़े होकर इसका प्रस्तुतिकरण किया और बताया कि हर दुकानदार इसका प्रयोग करें ।साथ ही उन्होंने कहा की कोई भी जवलनशील पदार्थ रात्रि दुकान बंद करने के समय से पूर्व दुकान में ना रखें और विद्युत व्यवस्था पर भी खास ख्याल रखें। इस दौरान दमकल विभाग की टीम में प्रकाश चंद पांडे, धीरज सिंह, नवल प्रभात, सीमा धामी ,नीमा गढ़िया समेत व्यापारी पवन गाबा ,अमित डाबरा, मनीष गोस्वामी ,दीपक तनेजा, प्रांजल गाबा ,अंकुर कुमार, सारांश जुनेजा ,सुनील जुनेजा ,शैंकी कक्कड़, बंटी मुंजाल, मानस जुनेजा, दीपक ग्रोवर, सुरेंद्र कुमार, सतीश कुमार ,रोहतास भाटिया समेत तमाम व्यापारी मौजूद थे।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share