Breaking News

हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर प्रशासन का चाबुक, कानून व्यवस्था चाक-चौबंद

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ जिला प्रशासन का सख्त रुख जारी है। इसी कड़ी में कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रविवार को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली।

प्रशासन को इलाके में अवैध मदरसों के संचालन की शिकायतें मिल रही थीं। जांच और सर्वे के बाद रविवार को जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इन मदरसों पर कार्रवाई की। अब तक तीन अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है और यह अभियान अभी भी जारी है।

अपर जिलाधिकारी विवेक राय:

“जांच में सामने आया है कि जिन मदरसों को सील किया गया है, वे बिना किसी मान्यता के संचालित हो रहे थे। इनमें न तो बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था थी, न शौचालय, न ही सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे। कुछ मदरसे मस्जिदों के भीतर चल रहे थे, जो नियमों के खिलाफ है।”

बनभूलपुरा क्षेत्र पहले भी वर्ष 2024 में हुए हिंसक घटनाक्रम के चलते संवेदनशील घोषित किया जा चुका है। ऐसे में प्रशासन ने इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से साफ है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस अभियान का दायरा और कितना बढ़ता है।

Khabar Padtal Bureau


Share