Breaking News

उधमसिंहनगर जिले में एक्टिव कबूतरबाज” कनाडा भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, कनाडा की जगह थमा दिया ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा, मुकदमा दर्ज…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बहू को कनाडा भेजने के नाम पर रघुलिया निवासी एक व्यक्ति ने रुद्रपुर के दंपति पर साढ़े ग्यारह लाख की ठगी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने उसे कनाडा की जगह आस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा थामा दिया। जब उसने रुपये मांगे तो आरोपियों ने एक लाख रुपये दिए। बाकी रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

कश्मीर सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि आरोपी दंपति के पास वह 2019 में अपने बेटे के साथ रुद्रपुर गया था। आरोपियों ने उसकी बहू को कनाडा में एजुकेशन वीजा पर भेजने का वादा किया। दंपति ने भरोसा दिलाया कि वह उसकी बहू को कनाडा भिजवा देंगे। वह पहले भी कई लोगों को एजुकेशन वीजा पर विदेश भेज चुके हैं। आरोपियों ने स्कूल फीस सहित 18 लाख रुपये का खर्च कनाडा जाने के लिए बताया। कहा कि वीजा लग चुका है। आरोपियों ने उससे अलग-अलग समय में 11.50 लाख रुपये ले लिए।

इस बीच कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन की बात कहकर आरोपियों ने चुप्पी साध ली। 2022 में उन्होंने फिर संपर्क किया तो आरोपियों ने कहा कि उनका कनाडा की जगह आस्ट्रेलिया का वीजा लग गया है। उन्होंने वीजा लेकर जब आस्ट्रेलिया के लिए टिकट बुक कराने साइबर कैफे गए तो टिकट बुक नहीं हुई। साइबर कैफे से पता चला कि जो वीजा है वह फर्जी है। तब उन्हें अपने ठगे जाने का अहसास हुआ। जब उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने दो बार में एक लाख रुपये वापस कर दिए। बाकी रकम मांगने पर मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी गुरबाज सिंह, मनदीप कौर निवासी रुद्रपुर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई अशोक कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है


Share