Breaking News

*”DGP पद की रेस से बाहर अभिनव कुमार, डीजीपी पद पर इन तीन नामों का पैनल तैयार; पढ़िए ये खास रिपोर्ट।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड को जल्द ही परमानेंट डीजीपी मिलने वाला है, बता दें की यूपीएससी ने डीजीपी पद के सापेक्ष जिन तीन नाम को पैनल भेजा है हालाकि बड़ी बात ये है की कार्यकारी डीजीपी अभिनव कुमार का नाम UPSC पैनल में शामिल नहीं है. सचिव गृह शैलेश बगौली ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें की यूपीएससी ने जिन डीजीपी पद के सापेक्ष जिन तीन नाम को पैनल में भेजा गया है, उसमें दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अमित सिन्हा का नाम शामिल है. दीपम सेठ फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, वहीं पीवीके प्रसाद राज्य में ADG के रूप में काम कर रहे हैं और अमित सिंह विशेष प्रमुख सचिव खेल की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं. साथ ही पुलिस मुख्यालय में एडमिन की भी जिम्मेदारी इन्हीं के पास है.

तय प्रक्रिया के अनुसार यूपीएससी द्वारा भेजे गए पैनल में से ही अब सरकार को किसी एक नाम पर अंतिम निर्णय लेना है. नियम के अनुसार अब इन तीन आईपीएस अफसरों में से ही किसी एक IPS अफसर को डीजीपी बनाना होगा।

एक न्यूज चैनल से बात चीत में गृह सचिव शैलेश बगौली ने बताया की अभिनव कुमार का नाम UPSC के पैनल से बाहर हो गया है.कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का नाम उत्तर प्रदेश कैडर की सूची में शामिल है, जबकि वह उत्तराखंड बनने से ही राज्य में काम कर रहे हैं. हाई कोर्ट ने भी अभिनव कुमार के कैडर आवंटन संबंधी याचिका में उन्हें उत्तराखंड में काम करते रहने के लिए स्थगन आदेश दिया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share