Breaking News

*”तीन साल का बच्चा रहस्यमय तरीके से लापता, शादी समारोह में इस हालत में मिला।*

Share

तीन साल का बच्चा ई-रिक्शा में बैठकर हुआ लापता, पुलिस ने सकुशल बरामद किया

हरिद्वार: पिरान कलियर निवासी एक महिला का तीन साल का बेटा अचानक लापता हो गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। महिला ने तुरंत सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

ई-रिक्शा में बैठकर पहुंचा शादी समारोह

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर महिला अपने बेटे के साथ ऑटो से रुड़की जा रही थी। जैसे ही वह कलियर मेटाडोर स्टैंड पर उतरी और ई-रिक्शा चालक से बात करने लगी, उसी दौरान बच्चा गलती से एक अन्य ई-रिक्शा में सवार हो गया। उधर, बच्चे को न पाकर महिला घबरा गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

ई-रिक्शा में मौजूद अन्य सवारियों को लगा कि बच्चा उनके साथ ही यात्रा कर रहा है, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ। इसी बीच बच्चा गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में एक शादी समारोह में पहुंच गया। वहां वह कुछ देर तक खाना खाता रहा, लेकिन फिर अचानक मां को याद कर रोने लगा।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर बच्चे को बरामद किया

शादी समारोह में मौजूद किसी व्यक्ति ने रोते हुए बच्चे को देखा और गंगनहर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। चूंकि सिविल लाइन कोतवाली पुलिस पहले ही बच्चे की गुमशुदगी की सूचना दे चुकी थी, गंगनहर पुलिस ने तुरंत रामपुर गांव पहुंचकर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।

इसके बाद पुलिस ने पुष्टि की कि बच्चा वही है, जो मेटाडोर स्टैंड से लापता हुआ था। बच्चे को सकुशल देखकर पुलिस ने राहत की सांस ली और परिजनों को सूचना देकर कोतवाली बुलाया।

परिजनों ने जताया आभार

बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने गंगनहर कोतवाली पुलिस का आभार जताया और कहा कि पुलिस की तत्परता से उनका बच्चा सही सलामत मिल गया।


Share