ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बालू से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटर सवार दंपति को टक्कर मार दी. इससे स्कूटर सवार महिला जो कि गर्भवती थी, वो बुरी तरह कुचली गई. उसने वहीं पर डिलीवरी हो गई. थोड़ी देर बाद मां बेटी की मौत हो गई।
दर्दनाक हादसा कर्नाटक के बेंगलुरु का है यहां नेलमंगला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक आठ माह की गर्भवती महिला को कुचल दिया. इस हादसे के दौरान महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दे दिया. लेकिन दुर्भाग्यवश नवजात और उसकी मां दोनों की ही कुछ ही मिनट में मौत हो गई. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर येदेहल्ली के पास हुई।
मृतक महिला की पहचान सिनचना (30) के रूप में की गई है. वह अपने पति के साथ स्कूटर पर यात्रा कर रही थी. उसका पति एक निजी कंपनी में काम करता है. घटना के दिन पति-पत्नी शिवगंज स्थित एक मंदिर से दर्शन करके घर लौट रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर थे तो एक सरकारी बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण सिनचना के पति को स्कूटर रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस दौरान पीछे से एक बालू लदा ट्रक तेजी से आ रहा था।
ट्रक ने उनकी स्कूटर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिर पड़े. महिला सड़क पर गिर गई और ट्रक के पहिए के नीचे आ गई. इस खतरनाक दुर्घटना के तुरमृतका सिनचना (फाइल फोटो)त बाद, सिनचाना ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया. हालांकि, अत्यधिक चोटों और परिस्थितियों के कारण बच्ची का जन्म होते ही निधन हो गया. महिला की भी घटना के कुछ मिनट बाद मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया. सिनचाना के पति ने बताया कि उसकी पत्नी की डिलीवरी की तारीख 17 अगस्त तय थी. वे मंदिर गए थे ताकि वे दोनों अकेले कुछ समय बिता सकें. लेकिन इस हादसे ने उसकी दुनिया ही उजाड़ दी, पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति का आकलन किया. पुलिस ने बताया कि यह स्थान एक उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है, जहां पिछले छह महीनों में 90 से अधिक घातक दुर्घटनाएं हुई हैं।