Breaking News

दर्दनाक” मॉल में अचानक पलट गई टॉय ट्रेन, हादसे में एक बच्चे की मौत; ट्रेन के संचालक और कंपनी के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज; पढ़िए पूरा मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दर्दनाक घटना सामने आई हैं जहां एक मॉल में शनिवार देर रात बच्चों के लिए चलाई गई टॉय ट्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे ट्रेन के सबसे आखिरी वाले डिब्बे में बैठे बच्चे का सिर नीचे जमीन पर लगा और वह लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में बच्चे को सेक्टर-32 अस्पताल में ले जाया गया लेकिन बच्चे की मौत हो गई..

मामला केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के एलांते मॉल का है, जानकारी के अनुसार बच्चा टॉय ट्रेन में बैठा था, तभी ट्रेन पलट गई और बच्चे का सिर फर्श से टकरा गया. इसके बाद बच्चे को घायल अवस्था में सेक्टर-32 अस्पताल ले जाया गया, जहां हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक बच्चे की पहचान नवांशहर के शाहबाज के रूप में हुई है. बच्चे की उम्र 11 साल बताई जा रही है. हादसे के बाद इंडस्ट्रियल एरिया थाने की पुलिस ने टॉय ट्रेन को जब्त कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने दर्ज शिकायत के आधार पर टॉय ट्रेन के संचालक और कंपनी के मालिकों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है, फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक बच्चे का शव उसके परिवार को सौंप दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एलांते मॉल से सीसीटीवी फुटेज जब्त की है, जिसमें बच्चा टॉय ट्रेन से उतरने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. जांच में पता चला है कि टॉय ट्रेन में केवल दो बच्चे बैठे थे. पिता ने आरोप लगाया है कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

चंडीगढ़ घूमने आया था परिवार

पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि वे शनिवार को चंडीगढ़ घूमने आए थे. वे उसी दिन रात करीब 8 बजे मॉल में घूमने और शॉपिंग करने के लिए पहुंचे. इसके बाद मॉल के अंदर ग्राउंड फ्लोर पर टॉय ट्रेन को देखकर बेटे शाहबाज उसमें बैठने की जिद करने लगा और यह हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक हादसा अचानक टॉय ट्रेन का संतुलन बिगड़ने की वजह से हुआ. वहीं ट्रेन में बैठा दूसरा बच्चा बाल-बाल बच गया।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share