ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर के रम्पुरा 22 जून को संत कबीर जयंती पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमे निर्धन कन्याओं की डोली सजेगी, साथ ही उन्हें जीवन साथी मिलेगा, बता दें की शहर के पूर्व विधायक व सर्वव्यवस्था प्रमुख राजकुमार ठुकराल तथा कार्यक्रम संयोजक हिम्मत राम कोरी ने बताया कि दिनांक बाइस जून को सन्त शिरोमणि कबीर साहेब की जयन्ती पर जिलामुख्यालय की सबसे पुरानी प्राचीन बस्ती रम्पुरा मे पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी 7 सात निर्धन कन्याओं का विवाह रम्पुरा के दुर्गामन्दिर के सम्मुख प्रांगण मे होगा व शिवमन्दिर चौरासी घण्टा में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।
ठुकराल ने बताया कि पिछले वर्ष भी कबीर जयन्ती पर चार निर्धन कन्याओं का विवाह आयोजन समिति द्वारा आयोजित किया गया था। इस वर्ष भी रम्पुरा बस्ती में बड़े धूम धाम से सातों दुल्हों की बारात निकाली जायेगी।
ठुकराल ने बताया कि शहर के दानदाताओं द्वारा इन सातों निर्धन कन्याओं को दान स्वरूप वाशिंग मशीन, एल. ई.डी. टीवी, साइकिल, वेड, ड्रेसिंग टेबिल कुर्सी मेज, समस्त बर्तन सैड, सिलाई मशीन, सीलिंग फैन, वाटर कूलर, प्रेशर कूकर, इलेक्ट्रीक प्रेस, गंदे कपड़े के बैडशीट, अलमारी सेफ, ट्रंक बक्सा, डिनर सेट, आदि सामान दिया जाएगा ।
इस दौरान समाजसेवी संजय ठुकराल, संजीव गुप्ता ,नत्थू लाल कोली,चंद्रपाल कोली, रामचरण कोली, अमर दास कोली ,पृथ्वीराज कोली, चंद्रकाली कोली,माया देवी कोली, नीतू कोली,ललित कोली,बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना