ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “रुद्रपुर में आज दशहरा महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा टल गया, जब रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जलाए जाने के दौरान अचानक गिर गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आइए, जानते हैं पूरी खबर।”
रुद्रपुर के इंदिरा कॉलोनी में श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित दशहरा कार्यक्रम में आज शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। प्रभु श्री राम की लीला का मंचन रावण वध तक चल रहा था, जब मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों में आग लगाई गई। लेकिन जैसे ही आग ने जोर पकड़ा, दोनों पुतले अचानक दर्शकों की ओर गिर गए।
“घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन आयोजकों और पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। इस घटना से बाल-बाल बचने के बाद दर्शक भी सहमे हुए नजर आए। आयोजकों ने भी जल्दबाजी में उठाए गए कदमों पर ध्यान देने की बात कही है।”
वहीं इस घटना पर आयोजक ने कहा की “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। हम अगली बार पूरी सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखेंगे ताकि ऐसा दोबारा न हो।”